Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर में मड़ई उजाड़ने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा कुल 8 लोगों को नामजद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर प्रथम पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में सुरेश कुमार पिता शिवमुनि यादव के द्वारा बताया गया है कि इनके दरवाजे पर ग्राम भुवालपुर के निवासी दूधनाथ बिंद पिता स्वर्गीय सुखन बिंद, अमरनाथ बिंद पिता दूधनाथ बिंद, अमरदेव बिंद पिता दूधनाथ बिंद एवं धर्मदेव बिंद पिता दूधनाथ बिंद मड़ई लगा रहे थे मना करने पर लाठी डंडा से मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान आवेदक के पिता का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही मारपीट के मामले को लेकर दूसरे पक्ष से फूलकुमारी देवी पति दूधनाथ बिंद ग्राम भुवालपुर के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है, यह लोग अपने जमीन में मड़ई लगा रहे थे, तभी शिवमुनी यादव पिता स्वर्गीय सुरेश यादव, विधायक कुमार छांगुर यादव रमेश यादव तीनों के पिता शिवमुनि यादव द्वारा मड़ई उखाड़ दिया गया विरोध करने पर मारपीट की जाने लगी जिसमें आवेदक का हाथ टूट गया मारपीट होते देख घर के अन्य सदस्य पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई सभी घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ।
मामले में थानाध्यक्ष के द्वारा बताएगा मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।