Bihar: किशनगंज जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों के द्वारा रविवार की रात्रि दो बांग्लादेशी नागरिक समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी तलाशी लेने पर फर्जी दस्तावेज, मोबाइल समेत विभिन्न देशों की करेंसी एवं भारतीय पासपोर्ट बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसएसबी ने बताया की रविवार की रात्रि करीब 8:30 बजे सी कंपनी के जवानों ने पानी टंकी के न्यू मेची ब्रिज के पास जांच के दौरान 3 व्यक्तियों को नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए पकड़ा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार व्यक्तियों में पश्चिम बंगाल निवासी देबाशीष चक्रवर्ती, दो बांग्लादेशी नागरिक सुषांत चंद्र दास गाजीपुर, बांग्लादेश और मो0 जाहिदुल इस्लाम नारायणगंज, ढाका निवासी का नाम शामिल हैं। जांच में पता चला कि देबाशीष चक्रवर्ती बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी आधार कार्ड, भारतीय पासपोर्ट और यूरोपीय वीजा उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहा था। उसने यह बात भी स्वीकार किया है की वह दिल्ली में प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये के बदले दस्तावेज तैयार करवाता है।
पूछताछ के दौरान उसने अपने दिल्ली स्थित सहयोगियों – देबोश्री (श्री अम्मा फाउंडेशन, दिल्ली) और चमन लाल का नाम का भी खुलासा किया है, जो इस पूरे नेटवर्क में शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, भारतीय, बांग्लादेशी एवं नेपाली मुद्रा, 250 यूरो, फर्जी पहचान पत्र और भारतीय पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। पूरे मामले में थाना खोरीबाड़ी, जिला दार्जिलिंग में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों और बरामद सामान को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Post Views: 47