Home चैनपुर आदेश निर्गत होने के बावजूद प्रभार ना लेने के आरोप में वरीय...

आदेश निर्गत होने के बावजूद प्रभार ना लेने के आरोप में वरीय शिक्षक का वेतन बंद, किया गया शोकाॅज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहां में एक वरीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार लेने के आदेश पत्र निर्गत होने के बावजूद शिक्षक के द्वारा आदेश की अवहेलना करने के आरोप में चैनपुर बीईओ के द्वारा उक्त शिक्षक को शोकाॅज करते हुए 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड बीआरसी

प्रखंड बीआरसी

इस मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश के आलोक में चैनपुर बीईओ के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहां के वरीय शिक्षक प्रभाकर सिंह को पत्र जारी करते हुए यह आदेश दिया गया था कि शिक्षा विभाग से जारी आदेश के अनुसार सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर वरीय शिक्षक रहेंगे।

जांच में पाया गया था कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहां में एक कनिय शिक्षक मनोज कुमार ठाकुर प्रधानाध्यापक के पद पर प्रभार में हैं, उस आलोक में वरीय शिक्षक प्रभाकर सिंह को पत्र जारी कर यह आदेश दिया गया कि आप कनिय शिक्षक मनोज कुमार ठाकुर से प्रधानाध्यापक का प्रभार ले ले मगर, इस आदेश की लगातार अवहेलना की जाती रही, इस मामले में शिक्षकों को शोकाॅज किया गया है।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया कि वरीय शिक्षक प्रभाकर सिंह को पत्रांक 274 दिनांक 27 अक्टूबर 2021 की तिथि को पत्र जारी कर प्रधानाध्यापक का प्रभार लेने के लिए आदेशित किया गया था, इसके लिए जारी पत्र के साथ-साथ मौखिक सूचना भी दी गई थी।

मगर शिक्षक प्रभाकर सिंह के द्वारा ना ही प्रभार लिया गया ना ही इनके द्वारा, उन्हें जारी किया गया पत्र स्वीकार किया गया आदेश की अवहेलना में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है, तत्काल प्रभाव से उनका वेतन स्थगित करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है, उचित जवाब ना होने की स्थिति में उनके ऊपर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा।

Exit mobile version