Home चैनपुर भभुआ बीडीओ के साथ अभद्रता के मामले में शिक्षक को किया गया...

भभुआ बीडीओ के साथ अभद्रता के मामले में शिक्षक को किया गया शोकाॅज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के एक शिक्षक के द्वारा भभुआ प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दौरान चुनाव कार्य में बाधा डालने एवं बीडीओ के साथ अभद्र व्यवहार के लगाए गए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ के आरोप के मामले में चैनपुर बीईओ के द्वारा न्यू प्राथमिक विद्यालय शाहपुर के शिक्षक सुधाकर सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर बीआरसी
चैनपुर बीआरसी

चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा न्यू प्राथमिक विद्यालय शाहपुर के शिक्षक सुधाकर सिंह से शो कॉज करते हुए यह कहा गया है कि भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा भेजे गए पत्र में आपके ऊपर आरोप लगाया गया है कि 28 अक्टूबर को भभुआ प्रखंड के पंचायत निर्वाचन में नाम निर्देशन कार्य में बाधा आपके द्वारा उत्पन्न किया गया, इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।

सरकारी कर्मी रहते हुए निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करना एवं वरीय पदाधिकारी के साथ अनुचित व्यवहार करना अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है, मामले में 2 दिनों के अंदर बीईओ के द्वारा किए गए शोकाॅज कर जवाब मांगा गया है, इसके साथ ही, तत्काल प्रभाव से उक्त शिक्षक का वेतन स्थगित करते हुए संतोषजनक जवाब प्राप्त ना होने की स्थिति में वरीय पदाधिकारी के पास कार्रवाई के लिए अनुशंसा की बात कही गई है।

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर भभुआ टाउन हाई स्कूल में बनाए गए नामांकन स्थल पर सुधाकर सिंह की पत्नी ड्यूटी पर थी, उस दौरान अत्यधिक भीड़ रहने के कारण वह किसी तरह गिर गई, और उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया, जिसके बाद पति सुधाकर सिंह मौके पर पहुंचे और मौजूद अन्य शिक्षक सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया, ऐसा आरोप मौके पर मौजूद शिक्षक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा लगाया गया है।

Exit mobile version