Home चैनपुर बीईओ के द्वारा विद्यालय जांच के दौरान 2 विद्यालय पाए गए बंद...

बीईओ के द्वारा विद्यालय जांच के दौरान 2 विद्यालय पाए गए बंद 6 शिक्षकों को किया गया शोकाॅज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बाबूलाल साहनी के द्वारा की गई विद्यालय निरीक्षण के दौरान 2 विद्यालय निर्धारित समय अवधि में बंद पाए गए, उक्त दोनों विद्यालय में कुल 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं, जिनके ऊपर बीईओ के द्वारा शोकाॅज करते हुए शोकाॅज निराकरण तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रखंड बीआरसी
चैनपुर प्रखंड कार्यालय बी.आर.सी कैमूर

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया कि न्यू प्राथमिक विद्यालय चंदा जहां इनके द्वारा 10:50 पर विद्यालय में जांच किया गया, उस दौरान विद्यालय बंद पाए गए, मौके पर विद्यालय की प्रभारी बबीता रावत सहित विद्यालय में सारिका कुमारी एवं नेहा परवीन शिक्षक अनुपस्थित पाई गई, उनके नंबर पर फोन करके इसकी जानकारी भी प्राप्त करने की कोशिश की गई मगर संपर्क ना हो सका, बीईओ के द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व भी न्यू प्राथमिक विद्यालय चंदा में जांच के दौरान विद्यालय बंद पाया गया था।

वही ग्राम धरहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दोपहर 2:00 बजे बीईओ के द्वारा जांच किया गया जहां विद्यालय बंद पाया गया मौके पर प्रभारी उषा देवी सहित विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक सरवर अली एवं प्रतिनियुक्त शिक्षक आफताब आलम अनुपस्थित पाए गए, बीईओ के द्वारा आगे बताया गया कि ग्राम धरहरा में शिक्षकों की कमी रहने के कारण सरवर अली अंसारी एवं मोहम्मद आफताब आलम को प्रतिनियुक्त किया गया था।

ताकि विद्यालय का संचालन सुचारू तरीके से चल सके मगर जांच के दौरान उक्त विद्यालय बंद पाए गए, अनुपस्थित सभी 6 शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए तत्काल वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है एवं उक्त शिक्षकों को शोकाॅज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है, उचित जवाब प्राप्त ना होने की स्थिति में उक्त छह शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में पत्र भेजा जाएगा।

Exit mobile version