Home चैनपुर जांच में विद्यालय पाया गया बंद सभी शिक्षक अनुपस्थित 3 शिक्षकों पर...

जांच में विद्यालय पाया गया बंद सभी शिक्षक अनुपस्थित 3 शिक्षकों पर हुआ शोकाॅज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम धरहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के 3 शिक्षकों पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष के द्वारा किए गए शिकायत पर चैनपुर बीईओ के द्वारा शोकाॅज किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

शोकाॅज से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहरा समिति के अध्यक्ष एवं वहां के वार्ड सदस्य रिंकू सिंह हैं, उनके द्वारा 13 जुलाई को बच्चों की उपस्थिति की जांच के लिए विद्यालय में पहुंचा गया तो 12:10 मिनट पर विद्यालय में ताला लगा हुआ था, जानकारी लेने पर यह पता चला कि 13 जुलाई की तिथि को सरकारी अवकाश नहीं है, जिसके बाद उनके द्वारा चैनपुर बीआरसी में पहुंचकर बीईओ को एक आवेदन देते हुए संबंधित शिक्षकों के लापरवाही के विषय में अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की गई।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीईओ राम रतन राम के द्वारा बताया गया, विद्यालय समिति के अध्यक्ष के द्वारा किए गए शिकायत पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा देवी, शिक्षक संतोष प्रसाद एवं शिक्षक अजीत कुमार यादव को शोकाॅज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है कि आखिर किस कारणों से विद्यालय संचालन की तिथि को समय से पूर्व ही विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक अनुपस्थित थे, संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।

Exit mobile version