ADS
Home अधौरा युवक की हत्या व भेड़ चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा

युवक की हत्या व भेड़ चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गम्हरिया के पास जंगल में भेड़ चराने गए एक युवक की कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी। साथ ही करीब 200 भेड़ अपराधी ले भागे थे। जिस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान यूपी के सोनभद्र जिला निवासी इरफ़ान रहमानी उर्फ साहुल, पिता- जहीरुद्दीन रहमानी एवं राहुल कुमार, पिता- राजकिशोर बारी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अधौरा थानादरसल 6 जुलाई को अधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया के पास जंगल में भेड़ चराने गए भगवानपुर निवासी रामायण पाल की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर अधौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक कैमूर भभुआ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व  में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान तथा मानव सूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

जिनके पास से चोरी के 52 भेड़ एवं चोरी में प्रयुक्त 3 पिकअप वाहन को यूपी के सोनभद्र जिला के कोण थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 पिकअप वाहन के चालकों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। वही घटना में संलिप अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

Exit mobile version