Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसकी जानकारी अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार के द्वारा देते हुए बताया गया की राज कुमारी देवी दे द्वारा जेवरात समेत अन्य सामान फेकने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि चिराग पासवान पशुपति पारस की लोकप्रियता से घबरा गए हैं। इसलिए वह बड़ी मां राजकुमारी देवी का सहारा ले रहे हैं। उक्त बाते राष्ट्रीय लोजपा की ओर से खगड़िया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा गया।
आपको बता दे की सोमवार को उक्त आरोपितों ने राजकुमारी देवी का सामान घर के कमरों से निकालकर बरामदे पर रख दिया था और कमरों में ताला लगा दिया था। दो मंजिला मकान के छत पर के कमरों में ताले लगाए गए थे। बाद में शोभा देवी ने वहां पहुंचकर एक को छोड़कर बाकी कमरों का ताला खोल दिया था। मकान रामविलास पासवान के पिता जामुन दास के नाम पर होने की बात कही जा रही है।