Home अधौरा बस की छत पर बैठे युवक की गिरकर मौत

बस की छत पर बैठे युवक की गिरकर मौत

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे अधौरा से भभुआ जाने वाली बस की छत पर बैठा एक युवक गिर गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। जिसकी पहचान अधौरा गांव निवासी ऋतिक रोशन उर्फ राजा प्रजापति के रूप में की गई है, जो उदयशंकर प्रजापति के पुत्र बताए जा रहे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फाइल फोटो
फाइल फोटो

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक बस पर सवार होकर भभुआ अपने निजी काम से जा रहा था।बस में अपनी सीट पर ही बैठा हुआ था। किन्तु अचानक वह ताला गांव के पास जब बस रुकी तो बस की छत पर चढ़ गया। घटना उस वक्त घटित हुई जब बस करर गांव से आगे और धरती माता मंदिर से पीछे तीखे मोड़ पर टर्न की वही वह गिर कर बुरी तरह घायल हो गया।

जिसके बाद बस से उसे सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। जंहा स्तिथि गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए  हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जंहा वाराणसी ले जाने के क्रम रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

Exit mobile version