Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस की जाँच में मोहनिया के एक कोचिंग संचालक की भी संलिप्तता सामने आई है, मोहनिया में कोचिंग संचालक कमलेश सिंह उसका सरगना निकला है फिलहाल वह पुलिस की छापेमारी से पहले ही फरार हो गया है सभी लोग परीक्षा में पास करने के नाम पर अच्छे खासे रकम लेकर उनके आंसर को उपलब्ध कराने का कार्य करते थे, उनके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है आंसर के आयोग को भेज कर इसकी सत्यता की भी पुलिस जांच कराएगी।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि भूपेश गुप्त इंटरमीडिएट कॉलेज के केंद्र अधीक्षक सहित 11 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है मुख्य सरगना मोहनिया का कोचिंग संचालक कमलेश सिंह फिलहाल फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, छात्रों द्वारा कमलेश सिंह के मोबाइल में फोन पे के माध्यम से पैसे भेजे गए हैं, जिसका भी सबूत मिला है इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार लोगो में रामसेवक राम, पिता-प्रमोद राम, ग्राम-भोखरी मोहनिया, धनोज राम, पिता-प्रमोद राम, ग्राम-भोखरी मोहनिया, अजीत कुमार, पिता-नंदकिशोर सिंह, सूरजपुरा थाना-रामगढ़, लखेंद्र रजक, पिता-रविंद्र बैठा नंदगांव सुहावल थाना-चैनपुर, सिंधु कुमारी, पिता-प्रमोद राम, ग्राम-भोखरी मोहनिया, बादल कुमार सिंह, पिता-मनोज कुमार सिंह नदोखर कुदरा, अविनाश कुमार, पिता-सुरेंद्र सिंह ग्राम- पुनांव, थाना बेलांव, भूपेश गुप्त कॉलेज प्राचार्य संजय कुमार, पिता राम लाल सिंह, अखलासपुर, संजय कुमार, पिता- लाल बाबू यादव, सुंदरी बेलांव, गौरव कुमार, पिता-वीरेंद्र सिंह यादव खेरेहरा रामगढ़, विकास कुमार, पिता-भानु प्रताप सिंह नरोखर, कुदरा शामिल है।