Home कैमूर बालगृह में तैनात गृहपति व लिपिक सुखनंदन प्रसाद गुप्ता की मौत

बालगृह में तैनात गृहपति व लिपिक सुखनंदन प्रसाद गुप्ता की मौत

Bihar:  कैमूर जिले के भभुआ-चैनपुर पथ पर स्थित परैया मोड़ के पास संचालित बालगृह में तैनात गृहपति व लिपिक सुखनंदन प्रसाद गुप्ता की शनिवार की रात्रि अचानक मौत हो गई। मृतक सुखनंदन प्रसाद गुप्ता भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसागर गांव निवासी स्वर्गीय भगेरन साह के पुत्र थे। जो पिछले कई वर्षों से बालगृह में गृहपति सह लिपीक के पद पर कार्यरत थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिन्हे मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, किन्तु तब तक उनकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक अजय कुमार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कराया गया। कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जेल प्रशासन ने इस मामले में पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मृतक सुखनंदन प्रसाद बीते 9 महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। उन्हें मुंह का कैंसर था उनका चिकित्सकीय इलाज भी चल रहा था। घटना के बाद बालगृह के अन्य कर्मियों में शोक का माहौल व्याप्त है। परिजनों ने बताया कि सुखनंदन प्रसाद अपने व्यवहार और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। सुखनंदन प्रसाद गुप्ता के एक बड़ी बेटी लवली कुमारी दो पुत्र सोनू कुमार और गोलू कुमार हैं। उनका असमय निधन सभी के लिए पीड़ादायक है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

 

 

Exit mobile version