Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के सोहदल थाना के रायपुर से श्रद्धालु माँ मुंडेश्वरी का दर्शन करने स्कॉर्पियो पर सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो अधौरा वन क्षेत्र पूर्वी के रेंजर साहिल आनंद की गाड़ी से टकरा गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ श्रद्धालुओं का कहना है कि रेंजर व उनके सहयोगी के द्वारा स्कॉर्पियो में बैठी महिलाओं पर जमकर प्रहार किया गया एवं गले में पहने सोने की चैन और पैसे छीन लिए गए। जबकि रेंजर का आरोप है की स्कॉर्पियो के चालक व अन्य लोगो के द्वारा मिलकर मारपीट कर मेरा कपड़ा फाड़ दिया गया है।
वही घटना की जानकारी जैसे ही भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को हुई। वह मौके पर पहुंच मामले को शांत कर दोनों लोगों को थाना लाया गया। जहां दोनों पक्ष से दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है पुलिस ने बताया कि एक पक्ष से अधौरा थाना क्षेत्र के रेंजर साहिल आनंद व दूसरे पक्ष से शांति देवी के दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज की गई है।
Post Views: 36