Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ओड़िया डीह गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की शाम विधुत करंट के चपेट में आने से एक 23 वर्ष छात्र की मौत हो गई। जिसकी पहचान राहुल गिरी के रूप में की गई है, जो उक्त गांव निवासी जितन गिरी के पुत्र बताए जा रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी की अनुसार जितन गिरी के तीन पुत्र में राहुल गिरी सबसे छोटे पुत्र थे। जो जीओ कंपनी में भी कुछ दिन से कार्य कर रहे थे। दरसल वह घर के बाथरूम में बिजली का कार्य कर रहे थे। नंगा पांव होने से कार्य करने के दौरान करंट प्रवाहित तार से संपर्क हो गया। जिस कारण उनकी मौत बाथरूम में ही हो गई।
वही घर के अन्य सदस्यों तथा मां ने राहुल को बाथरूम में ज्यादा देर तक रहने को लेकर आवाज देते हुए पहुंची तो देखी पुत्र राहुल बाथरूम में गिरा पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजनों ने बिजली काट राहुल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जंहा चिकित्सकों ने उपचार शुरू करने से पहले ही उक्त छात्र को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।
Post Views: 65