Home पटना उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या

उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या

Bihar: पटना जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की देर रात करीब पौने 12 बजे उद्योगपति गोपाल खेमका की सिर में गोली मार हत्या कर दी गई है। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरसल यह पूरा घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास घटित हुई है। वही घटना की सुचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोपाल खेमका
गोपाल खेमका

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। वे रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है। वही इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित है। परिजनों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। वर्ष 2018 में इनके बेटे गुंजन खेमका की भी  हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आपको बता दे की गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास एमबीबीएस की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे, एवं वर्तमान में सदस्य थे। घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव व अन्य उनके घर पहुंचे। छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि 300 मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए। वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस मामले में मस्तु सिंह नामक अपराधी को गिरफ्तार किया था। जेल से निकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

 

 

Exit mobile version