Home पटना अशोक चौधरी ने PK पर मानहानि का दर्ज कराया मुकदमा , PK...

अशोक चौधरी ने PK पर मानहानि का दर्ज कराया मुकदमा , PK ने कहा FIR व मुकदमा से डरने वाले नहीं

Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर अशोक चौधरी के द्वारा सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिस पर पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर के द्वारा कहा गया की हमको मानहानि, मुकदमा और FIR से डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है। आप नाम ले रहे हैं, वे जितनी बार चाहे मानहानि, एफआईआर कर दें। हम कोई बालू-शराब माफिया हैं, किसी सरकारी पद पर हैं। डंके की चोट पर पिछले तीन वर्ष से ये अभियान चला रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उन्होंने कहा की अभी हम यहां आएं हैं और देख लीजिए हमारे साथ एक हवलदार तक नहीं है। जिस बिहार में लोग मुखिया बनने के बाद 4 गन मैन सुरक्षा के नाम पर लेकर घूमते हैं। उसी बिहार में पिछले 3 वर्ष से मैं पैदल चल रहा हूं और 1 सिपाही तक नहीं लिया। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। वही गांधी मैदान में इसी सरकार ने रात के अंधेरे में 3:00 बजे मुझे उठा लिया। 20 थाने के लोग मुझे अरेस्ट कर कोर्ट में लेकर गए। क्या हुआ, मुझे छोड़ दिया। जब हमने कोई गलती नहीं की तो कोई बिहार में खड़े होकर नहीं कह सकता है कि हमने किसी से 1 रुपए भी लिया हो।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

कोई ये नहीं कह सकता है कि हमने कोई गलत काम किया हो। कोई ये नहीं कह सकता है हम किसी से गाली-गलौज कर रहे हैं। हमने बीपीएससी के बारे में कहा कि बीपीएससी के जरिए नौकरी बेची जा रही है। कौन नहीं जानता कि यहां पर नौकरी बेची जा रही है। अशोक चौधरी की बेटी को पैसे देकर टिकट बेचने के मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि ये पूरे बिहार में सरेआम चर्चा है। ये प्रशांत किशोर को कहने की जरूरत नहीं है। बिहार के गांव-गांव में चर्चा है, जमीन के सर्वे में सरेआम पैसा लिया जा रहा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]

 

 

Exit mobile version