Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनियां डीएसपी दिलीप कुमार ने थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नशा के धंधेबाजों पर पुलिस की कड़ी नजर है। शनिवार को कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें मोहनियां थाना के एसआई राजू कुमार, प्रभात कुमार,चंदन कुमार,एएसआई भास्कर यादव के साथ सशस्त्र बल के जवान व क्यूआरटी टीम शामिल थे। छापेमारी दल को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 7 स्थित सीबीएसई कंपेटेटिव स्कूल के समीप नशा के धंधेबाज नशीले इंजेक्शन की बिक्री कर रहे हैं। इसमें सेवन करने वाले भी शामिल हैं।
जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां से 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 80 पीस नशीला इंजेक्शन, 200 पीस नया सिरिंज व निडिल, 1600 रुपये नकद व 4 मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में एक दर्जन अन्य लोगों का नाम सामने आया है। जो नशीले पदार्थ की बिक्री करते हैं। जिनका पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दवा दुकानदार के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। पूछताछ में पता चला है 200-250 युवा नशीले पदार्थ का सेवन कर रहे हैं । हेरोइन के विकल्प के रुप में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन का प्रयोग हो रहा है। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध मोहनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर भभुआ जेल भेज दिया जाएगा।