Home मोहनिया पुलिस ने 118 वायल प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 कारोबारियों को किया...

पुलिस ने 118 वायल प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ 3 कारोबारियों को किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना पुलिस के द्वारा शहर के चांदनी चौक से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बेच रहे 3 कारोबारियों को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार कारोबारियों में स्टूवरगंज बाजार वार्ड संख्या 7 निवासी बकरीदु राइन के पुत्र मो0 सरफराज राइन, सुभाष राइन के पुत्र मो0 सद्दाम राइन व घसीटा कुरैशी के पुत्र मो0 शमीम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना से सम्बंधित जानकारी लेने पर मोहनियां थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी के द्वारा बताया गया कि मंगलवार की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग स्टूवरगंज बाजार वार्ड संख्या 7 में नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहे हैं। जिसके बाद  त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनियां थाना पुलिस छापेमारी करने जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने देखा की चांदनी चौक पर 3 लोग नशीले पदार्थ का लेनदेन कर रहे है। वे पुलिस को देखकर भागने लगे ।जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

वही जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 118 वायल नशीली प्रतिबंधित दवा बरामद की गई। गिरफ्तार नशीले पदार्थ के कारोबारी मो0 सरफराज राइन, मो0 सद्दाम व मो0 समीम ने बताया कि नशीला पदार्थ टेका सेठ से खरीदते हैं।3 को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। 

 

Exit mobile version