Home पूर्णिया समूह ऋण किस्त चुकाने को लेकर पत्नी से हुआ विवाद पति फंदे...

समूह ऋण किस्त चुकाने को लेकर पत्नी से हुआ विवाद पति फंदे से झूला

Bihar: पूर्णिया जिले में समूह ऋण की किस्त चुकाने को लेकर पत्नी से हुए विवाद में पति घर में ही फंदे से झूला।    मौके पर पत्नी के द्वारा देख लिए गया जिसके बाद  शोर मचाने पर आसपास के लोग ने उसे फंदा से मुक्त किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

पति का इलाज राजकीय मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में इलाजरत दिलीप महलदार की पत्नी छेदनी देवी ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं। कुछ महीनो से वह काम पर नहीं जा रहे हैं। करीब 1 साल पहले उनके पति ने उनके नाम से 80 हजार रुपये समूह ऋण लिया था। वे अधिकांश ऋण भी चुकता कर चुके थे। केवल 20 हजार रुपये   किस्त बाकी रह गया था।

नाली विवाद में मारपीट की सुचना पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया हमला, 6 घायल

सनकी पुत्र ने संपत्ति के लिए तलवार से काट पिता को उतारा मौत के घात

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधि को पुलिस ने किया गिरफ्तार

24 दिनों से लापता महिला का कंकाल बरामद, जाँच में जुटी पुलिस

जमीनी विवाद को लेकर भाई और भतीजों ने कुदाल-गंडासे से मार कर दिया हत्या

जमीनी विवाद में पिता ने पत्नी व पुत्र के साथ खाया जहर, तीनो की स्थिति सामान्य

फर्जी जॉब ऑफर के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी समेत 4 गिरफ्तार

बस के चपेट में आने से टेंपो सवार 20 घायल, 5 की स्थिति गंभीर

नवादा पुलिस ने एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार, 1.14 लाख रुपए व 2 मोबाइल जब्त

नवादा सिविल कोर्ट में पेशकार को पुलिस ने मारा थप्पड़, 3 घंटे काम रहा बाधित

वे  लोग प्रति माह 2 हजार रुपये किस्त देते थे। इधर पति के काम छोड़कर घर पर बैठ जाने की वजह से घर की माली हालत काफी खराब है। घर चलाना तक मुश्किल हो रहा है। गुरुवार को किस्त भुगतान का समय था। इस वजह से उनके ऊपर ग्रुप लोन भरने का दवाब था। इसी को लेकर पति के साथ उसका विवाद हुआ। जिसके बाद वह अपने रिश्तेदार के घर उधार मांगने चली गई। वापस घर लौटने पर देखा कि कमरे का दरवाजा लगा है। पति ने अंदर से दरवाजे को लाक कर रखा है। खिड़की से कमरे के अंदर झांकने पर पति को फंदे से झूलता पाया। जिसके बाद आसपास के लोग ने उसे फंदा से मुक्त किया। बता दें कि ग्रामीण इलाकों में समूह ऋण की किस्ती पारिवारिक कलह का कारण भी बनने लगा है। खासकर निजी फाइनेंस कंपनी का संजाल बढ़ने से लोग इस तरह के ऋण ले रहे हैं।

 

Exit mobile version