Home समस्तीपुर समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से 1 की हुई मौत, 4 बीमार

समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से 1 की हुई मौत, 4 बीमार

आरोपित के घर पर तोड़फोड़ को जुटे आक्रोशित स्वजन

Bihar: समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसलेम स्थित वार्ड नंबर 9 में जहरीली शराब पीने से एक युवक के मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकि वही चार अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। जिन्ह में से एक की  चिकित्सा हाजीपुर में कराई जा रही है जबकि अन्य 3 को अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। वही कई की आंख की रोशनी भी चली गई है। जिसके बाद उसी मोहल्ले में शराब के एक कथित धन्धेबाज के घर पर आक्रोशितों के द्वारा शव के साथ न सिर्फ प्रदर्शन किया गया बल्कि तोड़फोड़ भी किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। आरोपित धन्धेबाज के घर से 3 बोरी देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है। आरोप लगाया गया है कि इसी के यहां से शराब खरीद कर लोगों ने पी ली थी। मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले सुखदेव पासवान के 17 वर्षीय पुत्र मोनू की मौत शराब पीने से हो गई है जबकि उसके ममेरे भाई रितिक तथा उसी मोहल्ले के बादल कुमार, चकसलेम निवासी जयप्रकाश दास के पुत्र नीतीश तथा हसनपुर सूरत निवासी लाला सहनी के पुत्र मनीष की हालत गंभीर है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”73″ order=”desc”]

जिन्ह में से रितिक को इलाज के लिए हाजीपुर और अन्य को समस्तीपुर के लिए भेज दिया गया है। लोगों एवं पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी मोहल्ले के रहने वाले नवीन कुंवर की पत्नी मुन्नी देवी उर्फ प्रिया कुमारी पर शराब की धंधेबाजी का आरोप लगाकर शव के साथ उसके घर पर प्रदर्शन किया गया तथा लोगों ने तोड़फोड़ भी की। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र, अरशद इमाम अंसारी, केके दत्ता, संजय सिंह सहित अन्य पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार के लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन लोगों ने सोमवार की शाम में उसी के यहां से शराब लेकर पी थी। पीने वालों में बादल उसी धंधेबाज का पुत्र है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”47″ order=”desc”]

 

Exit mobile version