Home दुर्गावती संदिग्धावस्था में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्धावस्था में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर रात कर्णपुरा पंचायत के कल बलिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई मायके वालों ने नवविवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की लिखित आवेदन दिया है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भेरिया गांव के रहने वाले रामविलास राम की पुत्री सुमन देवी की शादी 15 मई 2022 को दुर्गावती थाना क्षेत्र के कलवरिया गांव के मदन राम के पुत्र मंटू राम से हुई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

थाने में दिए गए आवेदन में नवविवाहिता की माँ ने बताया कि शादी के छह माह ही हुई थी ससुराल वाले ने उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करते रहते थे ससुरालवालो के प्रताड़ना तंग आकर उनकी लड़की ने फोन किया तो हम लोग ससुराल गए समझा-बुझाकर अपने घर लेकर चले आए और फिर दमाद को समझाया बुझाया, मृतका की माँ ने सास-ससुर, गोतनी, पति समेत नौ लोगों पर दहेज के उत्पीड़न में हत्या का आरोप लगाया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मृतक के मां के द्वारा पति, सास-ससुर सहित नौ लोगों पर दहेज उत्पीड़न में हत्या का आरोप लगाया गया है विवाहिता के शव के गले पर फंदे का निशान देखा गया है आवेदन के आधार पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सास-ससुर सहित पांचों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version