Home गया डायन का आरोप लगा महिला को गांव वालों ने जिंदा जलाया

डायन का आरोप लगा महिला को गांव वालों ने जिंदा जलाया

ns news

Bihar: गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचमाह गांव में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने जिंदा जला कर उसकी हत्या कर दी, बताया जा रहा है कि गांव में 1 महीने पहले मौत हुई थी उसके परिजन महिला पर जादू-टोना करके मारने का आरोप लगा रहे थे शनिवार को दोपहर में इसे लेकर पंचायत बुलाई गई इसमें झारखंड के ओझा को बुलाया गया, परिवार ने दावा किया कि ओझा ने महिला से कुबूल करवा लिया कि उसने ही जादू-टोना कर मारा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस पर विवाद बढ़ गया और पंचायत में फैसला नहीं हो पाया महिला अपने घर आ गयी इस दौरान 100 की संख्या में ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया और छत से उतर कर महिला को पहले जमकर पीटा ,कपड़ा लपेटकर कमरे में बंद कर दिया और जिंदा जला दिया, घटना के बाद महिला के पति और पुत्र थाने पहुंचे जब पुलिस गांव आई तो गांव वालों के द्वारा पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया।

दरअसल महिला हेमंती देवी अपने पति और बेटे के साथ रहती है 1 महीने पहले गांव के ही परमेश्वर भारती की बीमारी से मौत हो गई परमेश्वर के परिजनों का आरोप है कि हेमंती देवी ने जादू टोना कर उन्हें खा लिया है जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है वहीं कुछ गांव वालों का कहना है कि परमेश्वर की किसी बीमारी की वजह से मौत हुई है लेकिन परिवारवाले इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।

शनिवार को इसे लेकर पंचायत बुलाई गई थी पंचायत में स्थानीय प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे इतना ही नहीं परमेश्वर के घर वालों ने झारखंड से एक ओझा को भी बुलाया था परिवार का कहना है कि उस ओझा ने दावा किया था कि वह हेमंती इसे कबूल करवा लेगा कि परमेश्वर को उसी ने अपनी तंत्र विद्या से मारा है लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी माहौल बिगड़ता देख झारखंड से आया हुआ ओझा भी भाग निकला।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया जिसका पुलिस को वहां से भागना पड़ा दोबारा पुलिस भारी पुलिस बल के साथ गांव में डीएसपी मनोज राम के नेतृत्व में पहुंची, इस गांव से हमलावर भाग निकले पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version