Bihar: वैशाली जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाइपर गेट के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रक मैं एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिस कारण एक महिला समेत तीन लोगो की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए। जिसके बाद आस-पास के लोगो के द्वारा घटना की जानकारी औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अरविंद पासवान को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर के द्वारा घायलों का इलाज किया गया। वही मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश जिले के गनौर निवासी झींगा चौधरी के पुत्र राजबाई चौधरी, छतरपुर मध्य प्रदेश निवासी गणेश प्रताप यादव के पुत्र हेमंत प्रताप यादव एवं डरधनिया वकसाहा मध्य प्रदेश निवासी गिवर्धन यादव के पुत्र रामस्वरूप यादव के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही घायलों में हाजीपुर के चकुडा उर्फ मिल्की गांव निवासी अरुण चौधरी की पत्नी पुष्पा चौधरी, उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी सरोज वर्मा की पत्नी शालिनी वर्मा, कपिल कुमार और समस्तीपुर जिले के मोहनपुर निवासी स्वर्गीय शिव बच्चन सिंह के पुत्र शिवम कुमार सिंह का नाम शामिल है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जंदाहा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार ने नाइपर गेट के निकट सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दि। जिस कारण घटनास्थल पर ही कार सवार तीन लोगो की मौत हो गई। जबकि अन्य 4 लोग घायल हो गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घंटो करी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार में फसी शव एवं घायलों निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है की सभी बिहार चुनाव को लेकर सर्वे के लिए किशनगंज गए थे। किशनगंज से लौटने के क्रम में यह घटना घटित हुआ है। इस सम्बन्ध में निजी कंपनी के सुपरवाइजर शिवम त्रिवेदी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल का सर्वे का काम चल रहा है। टीम के लोग किशनगंज में सर्वे का काम पूरा करके हाजीपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में तीन लोग की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल है। जिनका इलाज चल रहा है। वही औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि नाइपर गेट के निकट अनियंत्रित कार ने रोड किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। जिसमें तीन व्यक्ति की मौत हो गई। वही चार व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के परिवार वाले एवं घायल के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई है।
Post Views: 22