Home वैशाली योगी आदित्यनाथ वैशाली पहुंच विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ वैशाली पहुंच विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

RJD को 15 वर्ष मिले थे, उसके द्वारा क्या किया गया?

Bihar: उतर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वैशाली पहुंचे, जंहा उन्होंने लालगंज विशानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा की वर्ष 2005 के पहले बिहार में व्यापारी, कारोबारियों की हत्या होती थी। किन्तु पीएम मोदी के आने के बाद अब नया भारत दिखता है। पीएम मोदी के द्वारा गरीब के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया। भारत अकेला देश है जो हर गरीब को एक छत प्रदान करने का काम कर रहा है। पीएम मोदी के द्वारा गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। RJD को 15 वर्ष मिले थे, उसके द्वारा क्या किया गया?

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउत्तर प्रदेश के अंदर विकास होता है तो कांग्रेस को नहीं देखा जाता है। कांग्रेस के पार्टनर के द्वारा उत्तर प्रदेश के अंदर राम भक्तों पर गोली चलवाया गया लेकिन गोली की परवाह के बगैर, डंडों की परवाह के बगैर राम भक्त बोलता था की रामलीला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। अब मंदिर भी बन गया और सीतामढ़ी में मां जानकी की भी मंदिर बन रहा है। अयोध्या से सीतामढ़ी तक 655 करोड रुपए की लागत से बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए सड़क के निर्माण के कार्य को भी आगे बढ़ा दिया गया है। इसपर एक बेहतर भविष्य की भाषा के साथ कार्य कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा की राहुल गांधी प्रचार में जहां भी जाते है वंहा एनडीए की जीत पक्की हो जाती है। आज मैं आपके पास लालगंज विशानसभा के  NDA प्र्तयशी संजय सिंह के लिए आप लोगो का आशीर्वाद लेने आया हूँ । भारत का निर्माण करना है ना भारत के लिए विकसित बिहार के लिए एनडीए सरकार जरूरी है।

आगे उन्होंने कहा की भारत महान सपूत इतिहास की धरती है, जिसने भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू को जन्म दिया, जग जीवन राम को जन्म दिया। बिहार की धरती है जिसने महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्रदान करके उन्हें सिद्धार्थ से महात्मा बुद्ध का उपाधि मिला। एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में आपके आवाहन करने के लिए मुझे आना पड़ा। बारिश के बावजूद भी मुझे अवसर मिला। गोरखपुर में मुझे बताया गया कि कार्यक्रम होना असंभव है क्योंकि पानी लगा हुआ है फिर भी आपको आना है और आकर के जनता जनार्दन का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को दिलवाना ही दिलवाना है। तो मैं वहां से चला और आप सबको मैं जानता हूं। आप जितने भी लोग यहां हजारों की संख्या में खड़े हैं। सब एक-एक फुट पानी में खड़े हैं इन सब के बावजूद आपका उत्साह बताता है आपकी मेहनत प्यार।

 

Exit mobile version