Home कैमूर राशन के समय पर उठाव व पर्याप्त उपलब्धता को लेकर हुई समीक्षात्मक...

राशन के समय पर उठाव व पर्याप्त उपलब्धता को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक, SDO ने दिए सख्त निर्देश

भभुआ में PDS राशन व्यवस्था की समीक्षा बैठक, समय पर उठाव व उपलब्धता को लेकर SDO सख्त

PDS राशन बैठक

Bihar | भभुआ: भभुआ अनुमंडल अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन के समय पर उठाव एवं लाभुकों को पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर अनुमंडल कार्यालय, भभुआ में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

PDS राशन बैठक

बैठक में सभी गोदाम प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि PDS के अंतर्गत आवंटित राशन का ससमय उठाव सुनिश्चित किया जाए तथा लाभुकों को नियमित, पारदर्शी एवं निर्बाध रूप से राशन वितरण किया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता अथवा शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों (AGM) को अनाज की मात्रा एवं गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा गया कि यदि किसी स्तर पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी जानकारी तत्काल अनुमंडल प्रशासन को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

बैठक के दौरान AGM चैनपुर श्री दिनेश कुमार पासवान एवं AGM चांद श्री पौरुष सिंह बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया तथा उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया।

इस बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी (ADSO) अयाज अहमद भी उपस्थित रहे।

अनुमंडल प्रशासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नियमित समीक्षा की जा रही है, ताकि आम जनहित में राशन व्यवस्था को सुचारू, पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया जा सके।

Exit mobile version