Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया अगस्त माह में किए गए खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की समीक्षा के लिए बैठक की गई, सभी डीलरों को निर्देशित किया गया है समय से राशन का उठाव करें और समय से वितरण करें, सभी राशन कार्ड धारी के कार्ड पर जितने जितने यूनिट दर्ज है, उस आधार पर राशन का वितरण हर हाल में करें, ताकि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है खाद्यान्न समय से सभी लाभुकों को प्राप्त हो सके।
आपको बता दें, निवर्तमान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लल्लू सिंह के ट्रांसफर के बाद प्रखंड आपूर्ति कार्यालय प्रभार में चल रहा था जिसके बाद शैलेश कुमार प्रसाद के द्वारा बीते 27 जुलाई को पदभार ग्रहण किया गया है, जिसके बाद प्रखंड के सभी राशन विक्रेताओं के साथ यह पहली बैठक की गई है, जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा सभी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, मौके पर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के राशन विक्रेता मौजूद रहे।