Home कैमूर राज्य सरकार की शहरीकरण की नीति में 20 जिलों का चयन, भभुआ...

राज्य सरकार की शहरीकरण की नीति में 20 जिलों का चयन, भभुआ भी है शामिल

nitesh kumar cm

Bihar: बिहार राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने के लिए बिहार के 20 जिलों का चयन किया गया है, इन जिलों में वह तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी जो शहरी इलाकों में होती है बिहार सरकार की यह योजना अगर धरातल पर उतर गई तो बिहार का ना सिर्फ तेजी से शहरीकरण होगा बल्कि ग्रामीण इलाकों की तस्वीर भी बदल जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शहरीकरण की नीति में 20 जिलों का चयन
शहरीकरण की नीति में 20 जिलों का चयन

राज्य सरकार की ओर से शामिल 20 जिलों में भभुआ जिला भी शामिल है, वही अन्य जिलों में बक्सर, किशनगंज, कटिहार, सासाराम, डेहरी, मोतीहारी, औरंगाबाद, हाजीपुर, जमुई, सिवान, बेतिया, बगहा, लखीसराय, खगड़िया, अररिया, फारबिसगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी और शिवहर शामिल है।

बिहार राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने एक न्यूज़ चैनल में बातचीत के दौरान बताया की बिहार में शहरीकरण को बढ़ावा देने और ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने के लिए बिहार सरकार ने मास्टर प्लान बनाया है, यह आत्मनिर्भर बिहार के लिए बेहद जरूरी है इसी को देखते हुए बिहार कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है की शहरीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।

राज्य सरकार के 20 जिलों में शामिल भभुआ जिले के शामिल होने से जिलावासियों में एक उम्मीद जागी है की भभुआ शहर भी स्वच्छ और सुंदर होगा, अच्छी सड़कें होगी, बेहतर सुविधाओं वाला अस्पताल होगा।

इन 20 जिलों को कैसे सुंदर बनाया जाए इसके लिए मास्टर प्लान के तहत यह चिन्हित किया जाएगा की कहां पर अस्पताल बने कहां सड़क बने और कहां इंडस्ट्री लगाना है, इसे मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा ताकि जब ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने की कवायत शुरू हो तो उसमें कोई समस्या ना आए, खासकर ग्रीन जोन का विशेष ख्याल रखा जाएगा, इसके लिए आईआईटी के सहयोग से मास्टर प्लान बनाया जाएगा उसके बाद ही इस पर काम शुरू होगा।

Exit mobile version