Home पटना नीति आयोग के तर्ज पर जिलों की रैंकिंग करने की तैयारी में...

नीति आयोग के तर्ज पर जिलों की रैंकिंग करने की तैयारी में बिहार सरकार

Nitesh kumar

Bihar government in preparation for ranking of districts on the lines of NITI Aayog

Bihar government is preparing to rank the districts on the lines of NITI Aayog in Bihar, the government has taken a big decision to ensure development in every district of Bihar, now districts in Bihar to achieve century development target by 2030 The ranking of the districts will be done on the 17 key parameters set for the Sustainable Development Goal, ranking will be done on what has been the achievement of the districts on all the parameters.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Nitesh kumar
Nitesh kumar

नीति आयोग के तर्ज पर जिलों की रैंकिंग करने की तैयारी में बिहार सरकार

Bihar: बिहार सरकार बिहार में नीति आयोग के तर्ज पर जिलों की रैंकिंग करने की तैयारी में है, बिहार के हर जिले में विकास हो इसके लिए निश्चित सरकार ने बड़ा फैसला किया है। साल 2030 तक शतक विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब बिहार में जिलों की रैंकिंग की जाएगी सतत विकास लक्ष्य के लिए निर्धारित 17 प्रमुख मानकों पर जिलों की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा सभी मानकों पर जिलों की उपलब्धि क्या रही है, इस पर उसकी रैंकिंग होगी।

बिहार सरकार का मकसद राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मानकों पर बिहार की उपलब्धियों को और बेहतर करने का है, जिलों की इंडक्शन के लिए जो 17 मानक बनाए गए हैं, उनमें गरीबी का खात्मा, भुखमरी समाप्त करना, स्वास्थ्य जीवन सुनिश्चित करना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, सभी के लिए जल और स्वच्छता की उपलब्धता है।

इसके अलावे सभी के लिए किफायती ऊर्जा, आर्थिक विकास राज्यों के अंदर असमानता को कम करना, उद्योग का विस्तार जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कार्रवाई करना, शहरों के बेहतर विकास सतत विकास के लिए शांतिपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देना सतत विकास के लिए वैश्विक भागीदारी को बढ़ाना बिहार सरकार का हर मानक पर खरा उतरने का लक्ष्य है इन प्रमुख मानकों के अंदर भी बहुत सारे मानक है।

Exit mobile version