Home मोहनिया भभुआ रोड स्टेशन से आरपीएफ ने एसईजे प्लेट चुराते दो चोरों को...

भभुआ रोड स्टेशन से आरपीएफ ने एसईजे प्लेट चुराते दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा

गिरफ्तार दोनों आरोपित

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया स्थित भभुआ रोड स्टेशन से सीआरपीएफ पोस्ट के पदाधिकारी और जवानों ने  दो चोरों मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ा, यह दोनों युवक स्टेशन से पूरब से कुछ दूरी पर इंजीनियरिंग विभाग के समीप एसईजे के प्लेट चुराते पकड़े गए हैं, इनके पास से चोरी का समान भी बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गितफ्तार चोरों के साथ आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान
गितफ्तार चोरों के साथ आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान

RPF caught two thieves red handed stealing SEJ plates from Bhabua Road station

On Tuesday evening, two thieves were caught red handed by CRPF post officials and jawans from Bhabua Road station, Mohania in Kaimur district, both of them were caught stealing plates of SEJ near the engineering department at some distance from the east of the station, near them. The stolen goods have also been recovered from them, after which they were sent to jail in judicial custody.

गिरफ्तार चोरों में मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम दुघरा निवासी स्वर्गीय रमाशीष सिंह के पुत्र मिथिलेश पटेल और डड़वा निवासी स्वर्गीय नंदलाल राम के पुत्र सिचु राम का नाम शामिल है, इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी आरपी सिंह, आरक्षी कैसर जमाल, आर के सुब्रमण्यम व कमांडो प्रशिक्षित जवान शामिल थे।

The arrested thieves include Mithilesh Patel, son of Late Ramashish Singh, resident of Dughra village of Mohania police station area and Sichu Ram, son of Late Nandlal Ram resident of Dadwa, in this action RPF post in-charge RP Singh, constable Kaiser Jamal, RK Subramaniam and Commando trained jawans were involved.

दरअसल मंगलवार की शाम भभुआ रोड के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी आरपी सिंह जवानों के साथ गश्ती कर रहे थे, इस दौरान स्टेशन से पूरब कुछ दूरी पर इंजीनियरिंग विभाग के समीप एसईजे प्लेट चुराते दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया, आरपीएफ जवानों के द्वारा इससे पूर्व भी कई चोरों को पकड़ा गया है, वही पर्व त्योहारों की मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, इसे देखते हुए अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं इन पर नजर रखने के लिए आरपीएफ सक्रिय है।

In fact, on Tuesday evening, RP Singh, in-charge of the RPF post of Bhabua Road, was patrolling with the soldiers, during which two thieves were caught red-handed stealing SEJ plates near the engineering department at some distance east from the station. Many thieves have also been caught, on the occasion of festivals, there is an increase in the crowd of passengers in trains, in view of this, criminals also become active, RPF is active to keep an eye on them.

Exit mobile version