Home बिहार भभुआ सहित 11 जिलों में जोरदार बारिश के आसार बिना काम घर...

भभुआ सहित 11 जिलों में जोरदार बारिश के आसार बिना काम घर से बाहर ना निकलने की अपील

जोरदार बारिश

Bihar: बिहार में शनिवार को राज्य के 11 जिलों में जोरदार बारिश के आसार हैं, जून की भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान थे वही मॉनसून के एंट्री से काफी राहत है बीते 3 दिनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हुई है वही 5 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना है बारिश के कारण राज्य की नदियां उफान पर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जोरदार बारिश

राज्य के जिन 11 जिलों में जोरदार बारिश के आसार हैं उनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, अरवल, पश्चिमी चंपारण, सीवान सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज के अधिकतर स्थानों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है सभी 27 जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार सभी जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका है विभाग ने लोगों से बिना काम के घर से बाहर ना निकलने की अपील की है, मौसम विभाग ने लोगों को पक्के मकानों में शरण लेने को कहा है, वज्रपात से पिछले 3 दिनों में 26 जाने चली गई है बुधवार को भी 16 लोगों ने अपनी जान गवाई, शुक्रवार को भी पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए, मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है।

मानसून की एंट्री के बाद बिहार के उत्तरी भाग के अधिकांश हिस्सों में 40 एमएम से अधिक की बारिश हो रही है जबकि दक्षिणी भाग में 3 से 30 एमएम तक की बारिश हुई, सुपौल के बस में स्थित कोसी नदी, अररिया के परमान नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान से 118 सेंटीमीटर ऊपर है, वही गोपालगंज के गोप डुमरिया घाट स्थित गंडक में पानी का स्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है, किशनगंज में महानंदा खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर, पूर्णिया में 87 सेंटीमीटर और कटिहार के छाव में 104 सेंटीमीटर ऊपर है, वही मुजफ्फरपुर के रन्नी सैदपुर स्थित बागमती में पानी का स्तर 50 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 70 सेंटीमीटर ऊपर है।

Exit mobile version