Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2022/05/f858d994-edd2-428c-a516-c7d18256a18b-e1651805168940.jpg)
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि शराब कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है यूपी की तरफ से आने वाले मालवाहक व लग्जरी गाड़ियों की चेकपोस्ट पर गहनता से जांच की जा रही है गुरुवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार यादव एवं मद्य निषेध विभाग के पुलिस निरीक्षक देवव्रत कुमार के नेतृत्व में चेक पोस्ट पर आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान एक बोलेरो मैक्सी ट्रक वहां पहुंचा बाहर से देखने पर लग रहा था कि ट्रक पर बड़ा जनरेटर लदा हुआ है, संदेह के आधार पर मिनी ट्रक की तलाशी ली गई तो जनरेटर के बॉडी के अंदर पेटियों में भरकर शराब रखी गई थी जिसकी कुल मात्रा 887 लीटर थी।
मैक्सी ट्रक मालिक सह चालक कृष्णा एवं उप चालक कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गोपाल कॉलोनी काबरी रोड थाना मॉडल टाउन पानीपत हरियाणा के निवासी है, पूछताछ में दोनों ने बताया कि हरियाणा से मिनी ट्रक में लादकर शराब बिहार ला रहे थे यहां इसे खपाने की योजना थी, एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने मंसूबे पर पानी फेर दिया दोनों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।