Home पूर्णिया शौचालय की टंकी में दबकर मकान मालिक व मजदूर की मौत, सेंटरिंग...

शौचालय की टंकी में दबकर मकान मालिक व मजदूर की मौत, सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

ns news

Bihar: पूर्णिया जिले के सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर माधोपाड़ा मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान मलबे में दबने से मकान मालिक के साथ एक मजदूर की मौत हो गई, इस दौरान मकान मालिक का दामाद भी बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसका इलाज पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मृतक मकान मालिक मु. सलीम है जबकि मजदूर राकेश यादव वनमखनी का रहने वाला था, बताया जा रहा है कि मु. सलीम द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था इसी क्रम में शौचालय की टंकी का निर्माण भी उन्होंने कराया था टंकी की ढलाई हाल में ही हुई थी उसी सेंटरिंग को मकान मालिक द्वारा मजदूर राकेश यादव के सहयोग से खुलवाया जा रहा था इसी दौरान अचानक सारा मलबा एक साथ गिर गया और मकान मालिक के साथ उसी में मजदूर दब गया और दम घुटने से दोनों की मौके पर मौत हो गई।

वही मु. सलीम का दामाद मंजूर अंसारी भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पहले जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचा या फिर टंकी में फंसे दोनों शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया, घटना के बाद वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था, वहां मौजूदा भीड़ में इस बात को लेकर आक्रोश था कि टोल फ्री नंबर पर फोन करने के बाद भी जख्मी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई बाद में पुलिस के सहयोग से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया जा सका।

Exit mobile version