Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी को पर पुलिस की कड़ी नजर है एंटी लिकर टास्क फोर्स के साथ थाना पुलिस भी सड़कों पर मुस्तैद है और यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही हैं, शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक पर टाइल्स में लगाने वाली सफेद सीमेंट लदी है इसके बीच में शराब छुपा कर रखी गई है, जिसकी सुचना एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार यादव व मोहनियां थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए एनएच-30 मोहनियां-आरा पथ पर कटरा कला गांव से आगे मंगलम स्कूल के समीप पकड़ लिया।
ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें सफेद सीमेंट की बोरियों के बीच छुपाकर 346 पेटियों में शराब रखी गई थी 75 पेटियों में 750 ml और 95 पेटियों में 375 ml व 75 पेटियों में 180 ml मैकडावेल शराब की बोतलें रखी गई थी, जिसकी कुल मात्रा 3104 थी, गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पंजाब निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है पुलिस ने पूछताछ के बाद ही चालक को गिरफ्तार करते हुए भभुआ जेल भेज दिया और ट्रक को जब्त करते हुए मोहनिया थाना परिसर में रखा गया है।