Home मोहनिया ट्रक से 2727 लीटर शराब के साथ चालक और खलासी गिरफ्तार

ट्रक से 2727 लीटर शराब के साथ चालक और खलासी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेक पोस्ट पर एंटी लिकर टास्क फोर्स और मद्य निषेध विभाग टीम के संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक से 2727 लीटर शराब बरामद किया गया है, शराब को कीटनाशक दवाओं के पेटियों के बीच छुपा कर रखा गया था पुलिस ने इस मामले में चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में मोहनिया के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों पर पुलिस की कड़ी नजर है यूपी की तरफ से आने वाले मालवाहक गाड़ियों व लग्जरी गाड़ियों की समेकित चेक पोस्ट पर जांच की जा रही है सोमवार की रात एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार यादव और मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक नेतृत्व में यूपी के तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी।

उसी समय एक ट्रक पहुंचा बाहर से देखने से लग रहा था कि ट्रक पर कीटनाशक की पेटी रखी गई है संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई तो पता चला कि कीटनाशक दवाओं की आड़ में 249 पेटियों में भरकर शराब रखी गई है जिसकी कुल मात्रा 2727 लीटर थी, पुलिस ने ट्रक चालक जमशेद खान गांव-गुलबास थाना-हसनपुर जिला-पलवल व खलासी बिल्लू गांव-जटी, थाना-कुंडली जिला-सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह सोनीपत से ट्रक में शराब लेकर बिहार आ रहे थे इसे बिहार में खपाने की योजना थी चेकपोस्ट पार करने के बाद जानकारी मिलती की शराब कहां लेकर जाना है, लेकिन एंटी लिकर टास्क फोर्स और मद्य निषेध विभाग की टीम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया दोनों को गिरफ्तार करते हुए मोहनिया थाना पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद इन्हें मंगलवार को भभुआ जेल भेज दिया गया। ‌

Exit mobile version