Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरोपी ने आरपीएफ भी यही बताया कि वह हाजीपुर जीआरपी के स्टाफ है, आई कार्ड मांगने पर उसने भागने की कोशिश की जिसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया और मुजफ्फरपुर जंक्शन लाया गया वहां से उसे गिरफ्तार कर सोनपुर जीआरपी के हवाले कर दिया गया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राहर दियरा नजरमीरा गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ मंटू कुमार यादव के रूप में की गई है, वही महिला कॉन्स्टेबल पूर्वी चंपारण जिले के छावनी थाना क्षेत्र के निवासी है वही महिला कॉन्स्टेबल पटना में एक पुलिस कार्यालय में पदस्थापित है, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस मामले में महिला कांस्टेबल एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें उसने बताया है कि वह छुट्टी पर घर जा रही थी घर जाने के लिए सोनपुर जंक्शन से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ी थी ट्रेन में चढ़ने से पहले युवक स्टेशन पर था ट्रेन में चढ़ने के बाद युवक उसका पीछा करने लगा जब ट्रेन खुली तो वह उसके नजदीक आया और खुद को जीआरपी के जवान बताते हुए उसके बैग की जांच करने लगा।
आई कार्ड मांगने पर वह बदतमीजी के साथ छेड़खानी पर उतर आया, इस बीच ट्रेन में चल रही आरपीएफ स्कॉट टीम भी वहां पहुंच गई जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर उक्त युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया गया।