Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़िता का कहना है कि मेरे मोबाइल के द्वारा गूगल पर के माध्यम से दो-दो बार 49,000 कंपनी की खाता मेट्रोपोल में ट्रांसफर कर दिया गया एवं चालक को मिलाकर लिखवाया की 640 किलोग्राम भेज दिया गया है, इसी क्रम में उनकी पत्नी को इसकी सूचना मिली जिसके बाद स्थानीय पुलिस थाने पहुंची और आवेदन दिया जिसके बाद घायल को इलाज की सुविधा एक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, पीड़िता के द्वारा 21 दिसंबर 2022 की तारीख को थाने में पहुंचकर दुर्गावती कंपनी के मालिक और उसके भाई समेत चार अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र दिया है।
दरअसल 21 दिसंबर को देर शाम कंपनी के कर्मी थाने आए और उसके ऊपर तेल चोरी का आरोप लगाया और उन्होंने सुरेश गुप्ता पर चोरी का आरोप लगाते हुए बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की, मालिक मैनेजर के द्वारा थाने पहुंचे सुपुर्द नहीं किया गया, कंपनी मालिक के मनमाने रवैये से ग्रामीण इलाके के मजदूरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।