Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी के समीप समेकित जांच पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया है, कफ सिरप वाहन में बने तहखाने में छुपा कर रखा गया था, पुलिस ने वाहन में सवार दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें सोमवार को भभुआ भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर बने वाहनों की जांच की जा रही है। रविवार की रात एंटी लिकर टास्क फोर्स, मद्य निषेध विभाग एवं थाना पुलिस संयुक्त रुप से यूपी के तरफ से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही एक पिकअप को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ, पिकअप में बने तह खाने से 102 पैकेट में 2550 सीसी कफ सिरप को छुपा कर रखा गया था।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”101″ order=”desc”]
पुलिस पिकअप में सवार ग्राम प्राणपुर, थाना रानी नगर मुर्शीदाबाद निवासी शहाबुद्दीन मंडल के पुत्र इमरान हुसैन एवं राजद पड़ाव, थाना रानी नगर, मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल निवासी जियरलुल इस्लाम के पुत्र मुरसलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है, इनसे दवा से संबंधित कागजात की मांग की गयी।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”49″ order=”desc”]
लेकिन इन लोगों के पास कोई कागजात नहीं थे, इससे जाहिर है की कारोबारी कालाबाजारी के लिए अवैध कफ सिरप को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे, पिकअप में सवार दोनों कारोबारियों को भभुआ जेल भेज दिया गया, जब्त कफ सिरप के बारे में ड्रग इंस्पेक्टर को जानकारी दी गयी है, उनके स्तर से इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”42″ order=”desc”]