Home मोहनिया ट्रक से 1020 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद चालक फरार

ट्रक से 1020 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद चालक फरार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एंटी लिकर टास्क फोर्स व मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट से जांच के दौरान बुधवार की रात एक ट्रक में लगे 1020 लीटर प्रतिबंधित फैंसीडिल कप सिरप जब्त किया है वहीं ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

पुलिस ट्रक को थाने ले आई कफ सिरप को नमक की बोरियो के बीच छिपा कर रखा गया था इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि बुधवार की रात एंटी लिकर टास्क फोर्स, मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा समेकित जांच चौकी पर यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, इस दौरान डीसीएम ट्रक को रोका गया पुलिस को देख अँधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया, वाहन की तलाशी ली तो उसमें 102 पेटी प्रतिबंधित फेंसाड्रिल कफ सिरप रखी गई थी।

पेटियों में कुल 10200 पीस कफ सिरप थी जिसकी कुल मात्रा 1020 लीटर थी जब्त ट्रक को मोहनियां थाना के समीप खड़ा किया गया है इस मामले में जप्त ट्रक के चालक व मालिक, काशी विश्वनाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स वाराणसी यूपी तथा कृष्णा मेडिसिन हाउस मोहनियां के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, पुलिस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Exit mobile version