Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
BJP leader Prashant Vikram was accused of assault by his aunt and cousin sisters
In the Sarai Mohalla of Tatarpur police station area of Bhagalpur district, on Thursday afternoon, his widow Aunt Sarita Singh and his two sisters have accused their widowing Aunt Sarita Singh and his two sisters, threatened them out of the house. So kill
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की राशि वापस नहीं करने वाले 5 लोगो पर हुआ सर्टिफिकेट केस
- नकली नोट बनाने वाला केमीकल के साथ पुलिस ने दो शातिर को किया गिरफ्तार
जख्मी हालत में उनकी विधवा मौसी अपनी बेटियों संग तातारपुर थाने पहुंची पर वह उनकी शिकायत नहीं सुनी गई, जिसके बाद वह अपनी दोनों बेटियों के संग एसएसपी निताशा गुड़िया के पास फरियाद लगाने पहुंच गई, घटना को लेकर सरिता सिंह ने बताया कि उनकी बहन का बेटा प्रशांत संपत्ति के लोभ में अँधा हो चुका है, उनके पति की मृत्यु कैंसर से काफी पहले ही हो गई है एक मकान ही सहारा बचा है, जीने और पालने का।
मारपीट की घटना की जानकारी देते हुए भाजपा नेता प्रशांत विक्रम की मौसी ने बताया कि उनकी बड़ी बहन शोभा सिंह के बेटे प्रशांत विक्रम ने मारपीट कर अधमरा कर दिया उनकी दो बेटियों मोनिका सिंह और शैलेजा सिंह बीच बचाव के लिए आई तो उन्हें भी राइफल के बट से मारकर जख्मी कर दिया, उनके मकान पर प्रशांत विक्रम ने जबरन कब्जा कर लिया है।
- जमीनी विवाद में मारपीट महिला के नाक की हड्डी टूटी दर्ज हुई FIR
- नाक़ा तोड़ जबरदस्ती केंदु पत्ता लदे DCM ले जाने के मामले में दर्ज हुई FIR
दरअसल सरिता सिंह की दोनों बेटियां मकान में प्ले स्कूल खोलना चाहती थी, लेकिन जैसे ही उनकी बेटियों ने प्रयास किया तो प्रशांत बिक्रम ने तीनों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया मारपीट की इस विवाद में भाजपा नेता प्रशांत विक्रम से पूछे जाने पर उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार किया, भाजपा नेता ने स्वीकार किया कि स्कूल स्टाफ से नोकझोंक हुई थी, पर उन्होंने मारपीट नहीं की है।
- गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
- चिराग पासवान के पार्टी को बड़ा झटका, युवा विंग के 100 नेताओ ने दिया इस्तीफा