Home गया देशभर में खाद एवं बीज की किल्लत को लेकर जन अधिकार किसान...

देशभर में खाद एवं बीज की किल्लत को लेकर जन अधिकार किसान परिषद ने दिया एक दिवसीय महा धरना

एक दिवसीय महा धरना

Bihar: गया जिले के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर गुरुवार को जन अधिकार किसान परिषद द्वारा एमएसपी कानून लागू करने एवं देश भर में खाद और बीज की किल्लत को लेकर एक दिवसीय महाधरना दिया गया है, जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश किसान परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश नारायण और संचालन जिला किसान परिषद के महामंत्री सतीश वर्मा द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 एक दिवसीय महा धरना
एक दिवसीय महा धरना

मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश किसान परिषद के अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 80% लोग किसान है, यहां के अन्नदाता के द्वारा एमएसपी कानून लागू करने की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र में बैठी सरकार इसे लागू क्यों नहीं कर रही है, सरकार अविलंब एमएसपी कानून को लागू करें और खाद एवं बीज की घोर कालाबाजारी पर अंकुश लगाएं।

राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि सरकार किसानों के साथ दोहरी नीति अपना रही है, देश प्रदेश में किसानों को खाद एवं बिजली, बीज और खाद लंबी कतार में लगने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, सरकार के संरक्षण बिचौलियों द्वारा अनुचित दामों पर बेची जा रही है, उनके द्वारा कहा गया कि जन अधिकार किसान परिषद के द्वारा राज्य के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दे रही है, किसान विरोधी नीति को अगर सरकार नहीं छोड़ती है तो देश में धरना प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।

इस मौके पर विनोद कुमार, मरांडी गोपाल, सुधीर कुमार यादव, सोमित सिन्हा, चोठी यादव, गुड़िया देवी उर्फ राबड़ी देवी, छोटू कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, सजनी देवी, सरस्वती देवी, मालती देवी, सुधीर कुमार, मुकेश नारायण सहित कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version