Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर स्थित बिस्कोमान खाद गोदाम पर गुरुवार किसानों के बीच यूरिया का वितरण किया गया है, यूरिया वितरण के दौरान किसानों के द्वारा किसी तरह कोई हंगामा न किया जाए जिसे लेकर यूरिया वितरण प्रारंभ होने से लेकर अंत तक लगातार मौके पर पुलिस मौजूद रही और उनके निगरानी में यूरिया का वितरण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद किसानों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग 8 दिन के बाद बिस्कोमान गोदाम खोला गया है, जहां सिर्फ यूरिया का वितरण किया जा रहा है, यूरिया का उपयोग वही किसान कर सकते हैं जिनके खेतों में गेहूं की बुवाई हो चुकी है एवं प्रथम पटवन के बाद उन्हें यूरिया की आवश्यकता है, मगर वैसे किसान जिन्हें गेहूं की बुवाई करनी अभी बाकी है उन लोगों को डीएपी खाद की आवश्यकता है, मगर गोदाम पर डीएपी उपलब्ध नही है जिसे लेकर किसानों के बीच काफी समस्या उत्पन्न हो गई है।
- नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी के दौरान 2206 कारतूस एवं 2 प्रेसर आई.ई.डी हुआ बरामद
- 15 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या
वहीं खुले बाजार में कुछ लोगों के द्वारा कालाबाजारी करते हुए डीएपी 18 सौ से 25 सौ रुपए के बीच प्रति बैग बिक्री किया जा रहा है मजबूरन किसानों को खरीदना पड़ रहा है।
जब इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह के लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि बिस्कोमान खाद गोदाम को 3600 बैग यूरिया उपलब्ध करवाया गया है, जिसका वितरण गुरुवार की सुबह से प्रारंभ है प्रत्येक किसानों को अधिकतम 10 बैग तक यूरिया का वितरण किया जा रहा है, गुरुवार कुल 180 किसानों के बीच यूरिया का वितरण किया गया है, डीएपी खाद अभी अनुपलब्ध आवंटन प्राप्त होते ही किसानों के बीच डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा।
- मुकेश सहनी ने कहा, CM नितीश का राजनीति में समय हुआ समाप्त
- BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल