Home बिहार बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त, अधिकारियों को सौंपी गई नई...

बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त, अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारियां

Bihar: बिहार में शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार सफल बनाने के हर संभव प्रयास कर रही है यही कारण है कि अब आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है अब हर रेंज के अधिकारी शराबबंदी पर नजर रखेंगे इस सिलसिले में एडीजे जितेंद्र कुमार को पटना सेंट्रल की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं सुनील खोपड़े को शाहाबाद का प्रभार सौंपा गया है, निर्मल कुमार आजाद को मगध क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है अब शराबबंदी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखी जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

CM NITESH KUMAR
CM NITESH KUMAR

Government strict regarding prohibition of liquor in Bihar, new responsibilities assigned to officials

In Bihar, the state government is making every effort to make it successful regarding prohibition, that is why now IPS officers have been assigned new responsibilities, now officers of every range will keep an eye on the prohibition, in this regard, ADJ Jitendra Kumar of Patna Central While the responsibility has been given, Sunil Khopde has been given the charge of Shahabad, Nirmal Kumar Azad has been given the responsibility of Magadha region, now the police action regarding prohibition of liquor will be monitored.

कमल किशोर को पूर्णिया क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है, वहीं अनिल किशोर बेगूसराय जिले का मॉनिटरिंग करेंगे, पारसनाथ को मुंगेर का प्रभार और राकेश अनुपम को पूर्णिया भागलपुर रेंज का प्रभार सौंपा गया है, वही एम आर नायक को कोसी रेंज की जिम्मेदारी और बच्चू सिंह मीणा को मिथिला रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इन अधिकारियों को शराबबंदी सख्ति से लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Kamal Kishor has been given the charge of Purnea region, Anil Kishor will oversee Begusarai district, Parasnath will be in charge of Munger and Rakesh Anupam has been given the charge of Purnea Bhagalpur range, MR Nayak has been given the responsibility of Kosi range and Bacchu Singh. Meena has been entrusted with the responsibility of the Mithila range, these officers have been given the responsibility of strictly implementing the prohibition.

बताते चलें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की थी, जिसके बाद शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार ने और सख्ती से बिहार में शराबबंदी लागू कर दिया था, इसी के मद्देनजर आईपीएस अधिकारियों को इस काम में लगाया गया है।

Let us inform that in the past, Chief Minister Kumar had reviewed the prohibition of liquor, after which the Bihar government had strictly enforced the prohibition of liquor in Bihar, in view of this, IPS officers have been engaged in this work.

Exit mobile version