Home चैनपुर प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी 155 अपूर्ण आवासों को 31 दिसंबर तक...

प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी 155 अपूर्ण आवासों को 31 दिसंबर तक पूर्ण करने के दिए गए निर्देश

बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार सप्ताहिक बैठक के दौरान चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा सभी आवास सहायक एवं विकास मित्रों के साथ बैठक करके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों को 31 दिसंबर 2021 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH
बैठक करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी

इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचायत में आवास पूर्णता की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 155 आवास अभी अपूर्ण है जिन्हें पूर्ण करवाने के लिए सभी आवास सहायक एवं विकास मित्रों को निर्देशित किया गया है।

31 दिसंबर 2021 तक हर हाल में उसे पूर्ण करवाएं, जिसके लिए ग्राम पंचायत डूमकोन, बढ़ौना, मंझुई, नंदगांव, मदुरना एवं उदयरामपुर में विशेष रूप से कार्य करते हुए पंचायत में ही आवासन कर आवास को पूर्ण करवाने को निर्देशित किया गया है, जिन आवास सहायकों का भी कार्य असंतोषजनक पाया गया उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।

वही आवास प्लस एप की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें अभी तक किसी भी ग्रामीण आवास सहायक द्वारा अभिलेख कार्यालय में जमा नहीं कराया गया है, जिसे लेकर सभी ग्रामीण आवास सहायकों को निर्देशित किया गया है कि 1 सप्ताह के अंदर किसी भी स्थिति में अचूक रूप से अभिलेख को कार्यालय में जमा करवाएंगे। उक्त बैठक के दौरान ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र सहित प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version