Home बिहार राजापाकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा बिहार में शराब की दुकानें...

राजापाकर कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा बिहार में शराब की दुकानें खुलनी चाहिए

कांग्रेस की महिला विधायक प्रतिमा कुमारी दास

Bihar: बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर बीजेपी के नेता शराबबंदी खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं तो वहीं अब महागठबंधन सरकार में भी कई नेता मुखर होकर नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सहित के नेताओं ने शराबबंदी पर नाराजगी जाहिर की है लेकिन नेताओं को आगे बढ़कर कांग्रेस ने बिहार में शराबबंदी को मुख्यमंत्री से बड़ी मांग कर दी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल इस बार शराबबंदी पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है राजापाकर से कांग्रेस की महिला विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने कहा है कि बिहार में शराब की दुकानें खुली चाहिए और खाने पीने की चीजें पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए पूरे बिहार में कहां-कहां पर शराब प्रतिबंध लगाया जा सकता है शराब माफिया और पुलिसवालों की मिलीभगत से शराब की अवैध बिक्री चल रही है।

शराबबंदी का रिजल्ट बहुत पॉजिटिव नहीं आया कितने लोगों की जान गई सरकार को रेवेन्यू नहीं मिलने के कारण ग्रामीण क्षेत्र का विकास रुक गया है स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है मैं चाहती हूं कि सरकार शराबबंदी पर विचार करें और बिहार में सरकारी स्तर पर शराब की दुकान खुल जाए कांग्रेस विधायक ने कहा कि जो सच में बिहार का विकास चाहते हैं और नीतीश कुमार का भला चाहते हैं वह उन्हें सच्चाई बताएंगे।

शराबबंदी के बहाने राजापाकर महिला विधायक प्रतिमा कुमारी दास ने जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जीता राम मांझी को बयानबाजी से बचना चाहिए सिर्फ बयान देने से कुछ नहीं होगा यदि वह दलितों के हिमायती है तो उन्हें मुख्यमंत्री से जाकर बात करनी चाहिए कि बिहार में शराबबंदी कानून को हटाया जाए उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार के लोग शराब पीते हैं या नहीं लेकिन उनके बयान से दलितों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी पर कांग्रेस नेता पहले भी आवाज उठाते रहे हैं और उनके घोषणापत्र में भी शराबबंदी कानून में संशोधन का जिक्र था लेकिन सरकार में शामिल होने के बाद पहली बार कांग्रेस के किसी नेता ने यह मांग की है बिहार में शराब की दुकानें खुली चाहिए इस मुद्दे पर राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि शराबबंदी को और सख्ती लागू कराने की जरूरत है तो वही माले विधायक महबूब आलम में अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग करते हुए बड़े पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version