Home जमुई जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर बोला हमला कहा माल...

जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर बोला हमला कहा माल महाराज का और मिर्जा खेले होली

मेडिकल कॉलेज योजना का शिलान्यास करते सीएम

Bihar: जमुई सांसद चिराग पासवान ने सरकार पर हमला बोलते हुए मेडिकल कॉलेज योजना शिलान्यास स्थल पर प्रधानमंत्री का पोस्टर नहीं देख बिफरे है, सांसद ने कहा माल महाराज का और मिर्जा खेले होली, मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन शिलान्यास स्थल पर ना तो देश के प्रधानमंत्री का पोस्टर लगा है और ना ही केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मेडिकल कॉलेज योजना का शिलान्यास करते सीएम
मेडिकल कॉलेज योजना का शिलान्यास करते सीएम

मंगलवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला मौजा मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौटते पत्रकारों से बात कर रहे थे, सांसद ने कहा कि जिस तरह से जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार सरकार की अन्य परियोजनाओं के साथ मेडिकल कालेज को जोड़ उसका शिलान्यास कर रहे हैं और यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह बिहार सरकार की योजना है, तो यह सरासर गलत है, कहीं ना कहीं इस योजना को हाईजेक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसमें अधिकांश राशि केंद्र सरकार की लगी है, सरकार स्वास्थ्य विभाग की तारीफ करते नहीं थक रही मुजफ्फरपुर में जिन लोगों की आंख की रोशनी गई उनसे जाकर पूछे कि स्वास्थ्य विभाग कितना बढ़िया काम कर रहा है, जमुई में भी स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के साथ अन्य संसाधनों का रोना है, हमने इस दिशा में लगातार इन मुद्दों को उठाया है लेकिन जिला प्रशासन का रवैया उदासीन है और राज्य सरकार एयर कंडीशनर कमरे में बैठकर परियोजना का शिलान्यास कर अपनी पीठ थपथपा रही है, मुख्यमंत्री खुद आकर देखें के किस जिले में स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल है।

वही सूबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह सांसद चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले वे प्रधानमंत्री की शिकायत कर रहे थे और आज प्रधानमंत्री के लिए चिंतित हो रहे हैं, वह कब क्या कर रहे हैं, इस पर जाने की जरूरत नहीं, क्रेडिट लेने का एक होड़ होता है, उसमें सांसद उछलकर चले आए, अगर उनको ज्यादा चिंता थी तो कार्यक्रम पूरा होने देते फीता कटा, फोटो खींचए और चल दिए ये लोग फोटो खिंचवा नेता है।

मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान संयोग और समीकरण के नेता है यह कोई जनता की उपज नहीं है, जनता में कोई उनकी पकड़ नहीं है, एक संयोग और एक समीकरण बना था, जिसमें देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के समीकरण थे उसके ये उपज है‌।

Exit mobile version