Home मोहनिया पुलिस ने 47.50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 47.50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार की रात पुलिस के द्वारा 47.50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्टूवरगंज निवासी कलूट खान के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थानाइस संबंध में जानकारी लेने पर मोहनियां के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ल के निर्देश पर नशा के कारोबारियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 07 स्टूवरगंज निवासी सलीम खान का पुत्र कलूट खान हेरोइन बेच रहा है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर में छापेमारी की गई। जहां से 47.50 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। कलूट खान को गिरफ्तार कर रविवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।

उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद हेरोइन का बाजार मूल्य साढ़े चार लाख से अधिक बताया जा रहा है। आपको बता दे की मोहनियां का बड़ा बाजार व स्टूवरगंज बाजार हेरोइन के तस्करों का अड्डा है। जहां से हेरोइन की खरीद बिक्री होती है। पूर्व में भी दोनों जगहों से पुलिस ने हेरोइन के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें महिला तस्कर भी शामिल रही हैं।

 

 

Exit mobile version