Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार युवकों के पास से 13 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया है जिसकी कुल मात्रा 6 ग्राम है गिरफ्तार किए गए तस्करों में थाना क्षेत्र के डरबन गांव का अरमान अंसारी और दूसरा तस्कर ओड़ियाडीह गांव का शशि गोस्वामी बताया जा रहा है वही लंबे अंतराल के बाद रामगढ़ में हेरोइन विक्रेताओं की गिरफ्तारी हुई है इनकी गिरफ्तारी यह बता रही है कि रामगढ़ में एक बार फिर से हेरोइन तस्कर सक्रिय हो गए हैं और थम चुका धंधा अब जोर पकड़ रहा है।
80 के दशक में रामगढ़ के हेरोइन तस्करों का नेटवर्क राजस्थान से लेकर पाकिस्तान तक था समय के साथ बुरे दौर से रामगढ़ निकल गया था लेकिन आप फिर से इस धंधे पर नकेल कसने की जरूरत है, बाजार के इर्द गिर्द भी हेरोइन की बिक्री होने की बात काफी दिनों से होती रही है और पुलिस की लगाम भी नहीं होने से इस धंधे में लिप्त लोग पकड़ से बाहर रहे हैं।