Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- मोहनियां व्यवहार न्यायालय में दहेज उत्पीड़न मामले में पति,सास व ससुर को 3 साल की सजा
- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की हुई मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
महिला का पति जमशेर आलम उर्फ सुगो एके-47 मामले का आरोपी है और फरार चल रहा है, महिला हथियार तस्कर गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है, वही मुंगेर पुलिस कप्तान जग्गूनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमशेद आलम उर्फ सुगो बरदह स्थित घर पर बड़ी संख्या में अवैध हथियार छिपा रखा है, सूचना के बाद डीआईयू की टीम और मुफस्सिल पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किया है।
- गोलीबारी मामले में पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार हथियार जब्त
- दो अलग-अलग गोलीबारी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
एके-47 मामले में महिला हथियार तस्कर का पति जमशेद आलम आरोपित है और फरार चल रहा है, जमशेर का हथियार तस्करों के पैनल से रिश्ते रहे हैं, सूबे के अलावा झारखंड, दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, असम, पश्चिम बंगाल में सक्रिय हथियार पैनलों के साथ बेहतर संबंध रहा है, इस गलत धंधे में उसका नेटवर्क काफी मजबूत है, हथियार की खरीद-फरोख्त के काम में वह काफी शातिर है, जमशेर का आतंकी संगठनों से भी कनेक्शन है, 2014 में उसी गिरफ्तारी हुई थी।
- पटना से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट हुई रद्द, आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा
- उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि हर हथियार का अलग-अलग दर है 9mm पिस्टल की खरीदारी महिला का पति जमशेर 20,000 में करता था और उसे 35,000 में बेचता था, 7.65 एमएम का पिस्टल 15 से 16,000 में खरीदा था और उसे 22 से 25,000 में बेचता था पुलिस हथियार तस्करी को हर एंगल से जांच रही है।
- दुष्कर्म मामले में आरोपित को 25 वर्ष की सजा एवं 1लाख 300 रुपये का अर्थदंड
- सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार व BSEB अध्यक्ष को पत्र लिख एसटीईटी परीक्षा कराने का किया मांग
पुलिस ने बीवी रौनक के पास से मोबाइल बरामद किया है, मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालने से जमशेर के लोकेशन के साथ-साथ उसका किससे किससे संबंध है, इस बात की भी जानकारी मिलेगी, जानकारी के अनुसार पुलिस को कई मोबाइल नंबर मिले हैं सभी नंबरों का कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालने की कवायद चल रही है, वही जमशेद का दबदबा पूरे मुंगेर में मजबूत रहा है, जिले के कई थानों में इस पर पहले से ही कई केस दर्ज है, एनआईए और पुलिस की छापेमारी की भनक इसे पहले ही लग जाती है और यह घर से फरार हो जाता है, लोकल हथियार की तस्करी करते करते Ak-47 की तस्करी करने लगा।