Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतका की बहन संजीनत परवीण ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम उसकी बहन से उसकी बात हुई थी इसी दिन शाम को 5 बजे उसकी बहन की मौत की सूचना मिली, पिता ने कहा की कोलकाता से समधी फोन करके बोले की घर पर जाइए, घर गए तो गमछा का फंदा बनाकर बेटी पंखे से झूल रही थी, पिता ने दामाद, सास और ससुराल वालों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है।
दूसरी तरफ ससुराल वालों ने खुदकुशी करने की बात पुलिस को कही है, इस संबंध में तारापुर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, मायके वालों के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई करेगी, जांच के दौरान किसी की भी संलिप्तता मिली तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।