Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौडीहा में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष से चार लोग घायल हैं, जिसमें एक की स्थिति गंभीर थी, सभी का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज हुआ है, इलाज होने के बाद चैनपुर थाने में पहुंचकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए प्यारे पासवान पिता स्वर्गीय मुराहू पासवान ग्राम नौडी़हा के निवासी के द्वारा बताया गया, शाम के पहर वह अपने परिवार के साथ घर में थे तभी पड़ोस में रहने वाले अमरजीत पासवान, अजय पासवान, नीरज पासवान एवं धर्मा देवी के द्वारा गाली गलौज करते हुए पहुंच गया और मारपीट की जाने लगी मारपीट के दौरान प्यारे पासवान का सर फट गया जबकि बायां हाथ टूट गया बीच बचाव करने के लिए पहुंची पत्नी पुत्र और बहू के साथ भी लोगों के द्वारा मारपीट की गई।
मारपीट के दौरान शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जमा हो गए जिनके द्वारा झगड़े को छुड़ाया गया, जिसके बाद परिजनों के सहयोग से सभी लोगों को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में पहुंचकर कार्रवाई की बहार लगाई गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना को लेकर दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।