Home कैमूर पुलिस का स्टीकर लगा स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी, सिपाही समेत दो...

पुलिस का स्टीकर लगा स्कॉर्पियो से शराब की तस्करी, सिपाही समेत दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जहां पुलिस के द्वारा एक ऐसी स्कॉर्पियो गाड़ी को पकड़ा गया है जिस पर “पुलिस” का स्टीकर लगा कर शराब की तस्करी की जा रही थी। वही इस मामले में एक सिपाही समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भभुआंं थाना क्षेत्र के सुवरन नदी पुल के पास पुलिस टीम वाहन जांच कर रही थी, उसी दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो पर पड़ी, जिस पर “पुलिस” का बोर्ड लगा हुआ था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही पुलिस को अपनी ओर आता देख स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। जिसके बाद जब  पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से 478 बोतल ऑफिसर चॉइस और 6 बोतल बीयर बरामद हुई,  जिसकी कुल मात्रा 89 लीटर है। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गौतम कुमार के रूप में हुई है, जो बेगूसराय जिला बल में तैनात एक सिपाही है। उसके पास से एक सरकारी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वही दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति खगड़िया जिले का रहने वाला विद्या चरण है।

आपको बता दे की बिहार में शराब बंदी होने की वजह से मोटी कमाई देखकर पुलिस, प्रेस, बिहार सरकार, भारत सरकार,या अन्य पदाधिकारियों के नाम पर बोर्ड लगा काफी मात्रा में तस्कर सक्रिय हैं, इतना ही नहीं अनेकों मामले ऐसे भी आ चुके हैं की प्रशासनिक कर्मी भी शराब के धंधे में सक्रिय हैं। पुलिस अब फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है, और इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

 

Exit mobile version